प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने वाले हिदायत नगर के दबंग सभासद नईम खान के विरुद्ध खबर छापना पड़ा पत्रकार को भारी

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने वाले हिदायत नगर के दबंग सभासद नईम खान के विरुद्ध खबर छापना पड़ा पत्रकार को भारी


रिपोर्टर नरेंद्र कुमार वर्मा
बाक्स- भ्रष्टाचार करो भ्रष्टाचार उजागर हो तो प्रहार करो इस शैली पर चलने वाले दबंग सभासद के विरुद्ध खबर प्रकाशित करने पर उस पत्रकार को ढूंढते हुए जन एक्सप्रेस जिला कार्यालय में अपने साथ दस बारह लोगों को लेकर घुस आया दबंग सभासद नईम हिदायत नगर काफी प्रयास करने पर हुआ मामला शांत वरना घट सकती थी अप्रीय घटना अब जब तक इसके विरुद्ध जांच नहीं होगी शांत नहीं बैठेगा पत्रकार लखीमपुर खीरी।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने वाले नईम खान के विरुद्ध एक पत्रकार ने खबर छापी वह दिनांक 17-06-2019 पत्रकार दैनिक जन एक्सप्रेस समाचार पत्र के जिला कार्यालय में समय लगभग शाम 6:30 बजे मौजूद था तभी अचानक झल्लाया हुआ दबंग सभासद अपने साथ आठ दस दबंग एक व्यक्ति का नाम करामत, अज्ञात लोगों को लेकर आया और कार्यालय में घुसते हुए दबंगई से बोला कि तेरे इतनी हिम्मत कहां से आई है डीएम एसपी के संग मेरी बैठक है और मेरे विरुद्ध आवाज उठाने वाले को सौ बार सोचना पड़ता है अकेला पत्रकार सिर्फ हाथ जोड़कर दया की भीख मांगता रहा दबंग सभासद अपने रौब का बेजा इस्तेमाल करता रहा रही बात खबर और पत्रकार की वह तो चला करता है लेकिन इस दबंग सभासद ने जन एक्सप्रेस जिला कार्यालय आकर अपने साथियों के साथ रौब दिखाने वाले के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जो खुलकर चिल्ला रहा था कि मुझे परियोजना अधिकारी डूडा राजेश पांडे ने आवास दिया है मेरे पास आवास है जिसको जो करना हो कर ले मेरे पास बड़े बड़े पत्रकारों के फोन आ रहे हैं मानवता को ताक पर रखने वाले सभासद को यह तक तमीज नहीं कि एक महिला जिला प्रभारी के ऑफिस में आकर किस तरह से बात करनी चाहिए और खुलकर कह रहा है कि मैंने प्रधानमंत्री आवास लिया है अब जांच का विषय है क्या सभासद नईम खान हिदायत नगर पात्र है अगर पात्र हैं तो सभासद कैसे और अगर आपात्र हैं तो उसे प्रधानमंत्री आवास किस तरह से मिला जिसमें परियोजना अधिकारी की भूमिका संदिग्ध मिले साक्ष्यों के अनुसार सभासद खुद कह रहा है कि मुझे आवास राजेश पांडे ढूंढा अधिकारी लखीमपुर खीरी ने दिया है अब यह प्रकरण उस पत्रकार का नहीं सीधे सीधे जन एक्सप्रेस जिला ब्यूरो कार्यालय में धावा बोलने का है प्रकरण यह है कि लगभग 5 साल से एक ही कुर्सी पर जमे हुए परियोजना अधिकारी डूडा राजेश पांडे अधिकारियों की सांठगांठ के चलते अपनी जेबें भर रहे हैं इस हेडिंग से दैनिक सदभावना के प्रतीक समाचार पत्र के जिला क्राइम रिपोर्टर ने खबर छापी जिसमें मोहल्ला हिदायत नगर लखीमपुर खीरी के सभासद नईम खान के विरुद्ध खबर प्रकाशित की थी जिसमें लिखा था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला हिदायत नगर के सभासद पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है पात्रों का हक मारना कानूनन अपराध है और इस अपराध को कर इससे बचने में माहिर हैं और यह अपराध किया है सभासद ने और इससे बचा हुआ है हिदायत नगर की भोली-भाली जनता पस्त हर कार्य तुरंत करने की झूठी कहानी गढ़ गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर अपना सिक्का चलाने वाला सभासद दोबारा सभासद बनने में कायम हो गया लेकिन इसने मोहल्ले का नही खुद का ज्यादा किया है विकास और मोहल्ले में झूलते बिजली के तारों की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है जबकि सभासद का खुद का बड़ा कारोबार मकान और कई प्लाट मोहल्ले में पड़े हुए हैं उन्हीं प्लाटों पर गरीबी का ढोंग रच कर प्रधानमंत्री आवास लेने वाला सभासद के काले कारनामों पर छपी थी खबर इसकी इस हरकत से स्पष्ट हो गया कि दबंगई और दादागिरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाया जा रहा है जिसकी सूचना जन एक्सप्रेस जिला प्रभारी ने मिश्राना पुलिस चौकी पर देनी चाहिए तो उनके नंबरों पर संपर्क नहीं हो पाया और उसके बाद सदर कोतवाली प्रभारी को समाचार लिखने से पहले ही अवगत करा दिया गया है।