लोकतंत्र लोकलाज से चलता है - ओपी यादव

लोकतंत्र लोकलाज से चलता है - ओपी यादव


रिपोर्ट अंजनी कुमार
रायबरेली - समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक जिला सपा कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में जिलाध्यक्ष शशि कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जयहिन्द पाल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सारी मर्यादायें ताक पर रख दी लोकतंत्र को तार-तार कर दिया, यदि झूठ बोलने का अवार्ड दिया जाये, तो वह मोदी के नाम जायेगा। मोदी जी प्रधानमन्त्री के बजाय प्रचार मन्त्री बनकर रह गये, मोदी जो को समझना चाहिए कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है जिलाध्यक्ष शशि कुमार यादव ने कहा कि इस समय जिले में अग्निकांड की घटनाएँ बहुत हो रही है, जिससे भारी धन-जन की हानि हो रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह से लोकसभा चुनाव में व्यस्त है। अग्निकांड के रोकथाम के उपाय प्रशासन नहीं कर पा रहा है। इस सम्बन्ध में बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि अगले हफ्ते महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित माँग-पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से अधिवक्ता सभा भेजेगी, जिसमें अग्निकांड से जनता को राहत दिलाये जाने की माँग की जायेगी।
अशोक चैधरी ने कहा कि प्रशासन अपने पद का दुरूपयोग कर रहा है। जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए फर्जी व झूठे मुकदमें लिखाये जा रहे हैं। सतीश मिश्रा ने कहा कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलन्द है। चेन स्नेचिंग की घटनाएँ दिनदहाड़े हो रही है। कानून व्यवस्था बद से बदतर है। इस अवसर पर कृष्ण शंकर मिश्रा, अन्जनी कुमार यादव, इरशाद अहमद खाँ, शुभम श्रीवास्तव, अजय शर्मा, सौरभ यादव, ब्रजेन्द्र बहादुर यादव, सर्वेश कुमार पाल, ज्ञान प्रकाश मौर्या, अंकित यादव, धर्मेन्द्र यादव, मो0 रशीद, डी0एन0 पाल, राम सागर यादव, राम प्रकाश यादव, के0के0 सिंह, संदीप पाल, उमानाथ पाल, संदीप यादव, राजेन्द्र कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित थे ।